¡Sorpréndeme!

Locust attack || किसानों की उड़ी नींद

2020-05-11 412 Dailymotion


पीसांगन और पुष्कर पंहुचा टिड्डी दल

अजमेर में कल पहली बार आया टिड्डी दल


कोरोना महामारी की आफत के बीच सोमवार सुबह टिड्डी दल ने अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड में हमला बोला। आमतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचाने वाली टिड्डी के इस क्षेत्र में प्रवेश का यह अप्रत्याशित मामला है। टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा कोई पूर्व चेतावनी जारी नहीं किए जाने से किसानों में टिड्डी के हमले से हड़कंप मच गया।